उत्तराखंडप्रशासन

रूद्रपुर: बाइक पर खालिस्तानी लिखकर बाजार में घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक पर खालिस्तान लिख कर घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी से ख़ुफ़िया तंत्र सहित जनपद के अधिकारीयो ने पूछताछ की और युवक का 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बाइक पर खालिस्तानी लिख कर बाजार में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। देर रात तक जनपद की पुलिस, ख़ुफ़िया और पुलिस अधिकारी संदिग्ध युवक से पूछताछ करते रहे जिसके बाद आरोपी से आईबी की टीम ने भी पूछताछ की गई। संदिग्ध युवक बरेली के बहेड़ी का रहने वाला है और काशीपुर रोड किनारे ठंडई बेचता है।

पुलिस ने एक बाइक पर पक्के खालिस्तान लिखा हुआ पाए जाने पर बाइक सवार युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ के साथ ही युवक का मोबाइल खंगाला है।

इससे पूर्व भी जनपद में खालिस्तान समर्थित संदिग्ध लोगो को पुलिस हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर चुकी है। साथ ही संदिग्ध लोगो की काउंसलिंग करा कर उन्हे सख्त हिदायत के बाद छोड़ दिया था।

रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसकी बाइक पर खालिस्तानी लिखा हुआ था।

पुलिस ने युवक की काउंसलिंग कराई है साथ ही खुफिया विभाग की टीम ने भी पूछताछ की है और आरोपी युवक पर पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हिदायत देने के बाद छोड़ा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button