
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली रूडकी पर वादी मुकदमा के द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध कोतवाली रूडकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2025 धारा 333/351(2)/64(2) बीएनएस व 3क/4(2) पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
महिला व नाबालिग संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के घर ग्राम भंगेड़ी महावतपुर में दबिश देकर अभियुक्त को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियक्त:-
1. गुरु प्रसाद उर्फ यश पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 अंशु चौधरी कोतवाली रूडकी
2. हेड कांस्टेबल 393 विपिन
[banner id="7349"]