उत्तराखंडप्रशासन

पुलिस ने चेन स्नैचर को किया गिरफतार, सट्टे की लत को पूरा करने के लिए करता था चेन स्नैचिंग

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से दो चेन व घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र में गत 6 अगस्त को शाति चेन स्नैचर ने उनका पीछा करते हुए घर के बाहर झपट्टा मारकर चेन छीन ली थी और फरार हो गया था। इस संबंध में मोहिनी गंभीर पत्नी स्व. देवेन्द्र कुमार गंभीर निवासी कृष्णानगर थाना कनखल ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं दूसरी ओर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित राम मन्दिर टिहरी विस्थापित कालोनी की तरफ शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला की भी सुबह सैर के समय अज्ञात झपट्टा मार ने चेन छीन ली थी। इस संबंध में 4 अगस्त को बुजुर्ग महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चार दिन के अंदर हुई चेन छीनने की वारदातों पर एसएसपी ने कड़ा रूख अपनाया और मातहतों को शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहे के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा।

इसलिए करता था चेन स्नैचिंग:-
पकड़े गए संदिग्ध ने गहनता से पूछताछ करने पर दोनों वारदातों को अंजाम देने की बाम कबूली। आरोपित ने बताया कि उसकी हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जब दिन-रात सट्टा खेला तो पास में जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया। बुजुर्ग महिलाओं को इजी टार्गेट लेते हुए दोनों घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने संदिग्ध के कब्जे से दोनों घटनाओं में लूटी गई चेनें बरामद की।

आरोपी बारहवीं पास है:-
बारहवीं तक पढ़ा आरोपी पूरी तरह सुनिश्चित था कि हरिद्वार में कोई खास जान पहचान न होने के चलते पुलिस उस तक नही पहुंच पाएगी और वारदात भी सुनसान इलाके में की जाती थी, इसीलिए उसने कभी अपना चेहरा छुपाने का भी प्रयास नहीं किया। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम व पता निर्देश उर्फ निशू निवासी ग्राम बेगमपुर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button