रुडकी: लूट प्रकरण में पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का सामान बरामद
सहारनपुर निवासी युवक को तमंचा दिखाकर की थी लूट की घटना

कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली रुड़की में वादी मुकदमा अभिषेक पुत्र टेकराम निवासी सहारनपुर के द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा उसकी मो0सा0 व मोबाइल फोन वन प्लस व 4000/ रूपये नगद व 1001 रूपये यूपीआई के माध्यम से तमंचे के बल पर लूटकर ले गये जिस पर कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 90/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अभियोग का अनावरण हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए वादी मुकदमा के साथ लूट पाट करने वाले 04 आरोपियों को सोनाली पार्क बीट वाली नहर पटरी गुमटी के पास से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल, घडी, 1700/- रूपये व एक तमंचा बरामद किया।
विवरण आरोपित:-
1. अमन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
2. विकास पुत्र नरेश निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
3. कालूराम पुत्र योगेश राम निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
4. आशुतोष उर्फ आशु पुत्र मेनपाल निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
बरामदगी:-
1. स्पेलेण्डर मो0सा0
2. वन प्लस मोबाइल
3. एक घडी BEAT XP कम्पनी
4. नगदी 1700/ रूपये
5. अदद अवैध तमंचा
पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 विनोद थपलियाल
2- उ0नि0 विपिन कुमार
3- हे0का0 मनमोहन भण्डारी
4- हे0का0 नूर हसन
5- का0 विरेन्द्र
6- का0 प्रदीप डंगवाल
[banner id="7349"]