कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। हथियार के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म करने और जाने से मारने की धमकी देने के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक जनपद के बुग्गवाला थाना क्षेत्र के लालवाला खालसा कुडकावाला निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर याकूब उर्फ मोटीलाल निवासी लालवाला खालसा पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ घर में घुसकर हथियार के बल पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। जिसके फलस्वरूप आरोपित याकुब को आज कुड़कावाला तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]