कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। मामले में किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले आरोपी युवकों भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक बीती 14 नवंबर को ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली ज्वालापुर में अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात युवक ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। मामले की जांच करते हुए पुलिस को किशोरी के अपहरणकर्ता की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर उसके ठिकानों पर दबिश दी,लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
आखिरकार पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना लक्सर को बीते कल दबोच लिया। साथ ही किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
सुमित कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- उपनिरीक्षक सोनल रावत
2- हे0का0 धर्मेंद्र कुमार
3- का0329 नवीन छेत्री
[banner id="7349"]