उत्तराखंडप्रशासन

जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके से नगदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। बीते रोज कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके से नगदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित में से एक के खिलाफ मुम्बई में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बीते रोज अल सुबह जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके में घुसकर दो चोरों ने करीब 37 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस मामले में ठेका स्वामी सचिन दिवाकर पुत्र गंगाराम निवासी कनखल हरिद्वार ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर बैग एक आरोपित के बैग से 37150 रूपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह जिले श्रावस्ती से हरिद्वार आये थे तथा रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुंचे। पैसांे की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रैकी की और फिर पिछली तरफ ही सो गये। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर से पैसे चोरी कर लिए।

बताया कि वह आज फिर किसी दूसरी दुकान में वारदात को अंजाम देकर रात में ट्रेन के जरिए श्रावस्ती जाने की फिराक में थे। आरोपी अय्याश खान 22 वर्ष निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रावस्ती पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा अभी जमानत पर है। जबकि दूसरे आरोपित का नाम पता भूरे खान 21 वर्ष निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रावस्ती उप्र बताया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button