कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो के पीछे मुखबिर सक्रिय किये गए थे। दिनांक 24 अप्रैल को मेवडपुल के पास नहर पटरी से आरोपी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 500 इंजेक्शन बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया जिनके द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई, आरोपी हामिद को पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता आरोपी:-
1. मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी:-
1- 500 Buprenorphine injection bhokne 2 ml व एक मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस टीम:-
1- थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी
2- उप निरीक्षक विनोद गोला
3- हे0का0 सोनू चौधरी
4- हेड कांस्टेबल इलियाश अली
5- का0 562 अजय काला
[banner id="7349"]