कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में मंगलौर उप चुनाव मतगणना ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए मतगणना के दौरान की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते हुए पूर्ण करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनपद को मतगणना के दृष्टिगत 02 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसकी सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला होंगे। मानकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गई है।
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:-
1- समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें एवं अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मो0न0 अवश्य अपने पास रखें।
2- सभी सुरक्षा बल अपना ड्यूटी कार्ड अपने पास रखते हुए उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करेगें।
3- ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे।
4- मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे।
6- मतगणना के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय/ टीका टिप्पणी नहीं करेंगे।
7- मतगणना केन्द्र के अंदर किसी को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे।
8- मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे ताकि नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
9- ड्यूटी में मौजूद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी भी दशा में अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे न ही किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में घुसने देंगे।
मतगणना ड्यूटी में नियुक्त फोर्स:-
03- राजपत्रित अधिकारी, 05-निरीक्षक, 20-उपनिरीक्षक, 15-एडिशनल उपनिरीक्षक, 37-हेड कांस्टेबल, 37- म0हे0कां0/ म0आ0, 105-कांस्टेबल, 2-प्लाटून पीएसी बल मतगणना ड्यूटी के लिए तैनात रहेगा।
ब्रीफिंग के दौरान ASP/CO सदर जितेन्द्र मैहरा, CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर, एसड़ीएम भगवानपुर एवं अन्य पुलिस/ प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]