उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: सी0ओ0 द्वारा पुलिस लाइन एवं सी0ओ0 बड़कोट द्वारा थाना बडकोट का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

उत्तरकाशी। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार द्वारा आज पुलिस लाईन उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सर्वप्रथम क्वाटर गार्द का निरीक्षण करते हुये गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों के टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक की गयी।

तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं भोजनालय, शस्त्रागार, स्टोर, पोलनेट, डीसीआर, एम0टी0, गणना, जीडी, कैश कार्यालय, पुलिस कैन्टीन, जिम, मनोरंजन कक्ष, सीसीटीएनएस, AHTU आदि की साफ-सफाई व अभिलेखों का बारिकी से अवलोकन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा लाईन परिसर/बैरिकों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया।

प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाईन परिसर में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर उचित साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रख-रखाव के साथ-साथ भोजनालय तरो-ताजा खाद्य सामग्री रखने, अस्लाओं का समय-समय पर साफ-सफाई करने, गोला बारुद्ध के उचित रख-रखाव, CCTNS के कार्यों के सम्बन्ध में लगातार थानों के साथ समन्वय स्थापित करने, AHTU की टीमों को संवेदनशील बोर्डरों पर चैकिंग करने तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले अभियानों के तहत कार्यवाही करने, DCR/पोलनेट/डायल 112 पर प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदेशों को समय से सम्बन्धित को प्रेषित करने, आपदा उपकरणों को चालू हालात में रखने तथा समय-समय पर पुलिस जवानों को उपकरणों की हैण्डलिंग का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा थाना बडकोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर एवं बैरिकों की साफ-सफाई जायजा लेने, भोजनालय, हवालात, शस्त्रागार व कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया।

थाने पर लम्बित माल मुक़दमाती के निस्तारण हेतु सम्बंधित को पत्राचार करने एवं लम्बित शिकायतों/प्रार्थना पत्रों एवं विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष बडकोट एवं विवेचकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

आपदा उपकरणों को हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके द्वारा दूरसंचार केन्द्र एवं अभिसूचना इकाई बडकोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button