उत्तराखंड

हरिद्वार: स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, अनियमितताएं पाए जाने पर दो स्पा सेंटर सीज, दो पर हुई चालानी कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने नगर क्षेत्रों में स्थित स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया। नियमों का उल्लंघन करने पर स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार पुलिस ने रविवार को कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल, थाना श्यामपुर ओर थाना बहादराबाद द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों में छापेमारी कर कागजात खंगाले तथा अनियमितता मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रविवार को स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 11 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहां स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने-जाने वाले ग्राहक का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान सभी स्पा संचालकों को अपने दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने, स्पा सेंटरों में नियमों के तहत ही संचालित करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर 10000 रुपए का नगद चालान किया है। तो वहीं दूसरी ओर थाना बहादराबाद पुलिस ने दो स्पा सेंटरों के दस्तावेज चेक किए गए जिसमें अनियमितता पाए जाने पर दो स्पा सेंटर को तत्काल कार्रवाई करते हुए सीज किया गया है, और एक स्पा सेंटर नियमों के विरुद्ध चलाने पर 81 पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी शनिवार को नगर से लेकर देहात तक स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें 135 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की गई थी। जिसमें अनियमितताएं मिलने पर 35 स्पा सेंटरों का चालान किया गया था। वही देहरादून से लेकर हरिद्वार में स्पा संचालकों में आकस्मिक चेकिंग के चलते हड़कंप मचा हुआ है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button