
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। एसएसपी द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थानास्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर शनिदेव स्टोन क्रेशर बन्जारेवाला के पास दबिश दी गयी तो शनिदेव स्टोन क्रेशर के पीछे करीब 200 मीटर दूरी पर खेत के पास HM मोडल CLG848H उपरोक्त द्वारा रात्रि नावक्त अवैध खनन कर ट्रैक्टरो व डम्पर में भरा जा रहा था।
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख ट्रैक्टर व डम्पर चालक अपने वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गये। अवैध खनन में एक लोडर HM को सीज कर एक डम्फर व 02 ट्रैक्टर ट्राली खनन से भरे लावारिस में दाखिल किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है।
[banner id="7349"]