उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: पशुओं के अवैध कटान पर पुलिस की पैनी नजर, चैंकिंग के दौरान पकड़ में आए संदिग्ध ऑटो से 360 कि0ग्रा0 भैंस वंशीय मांस बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। रेल चौकी के पास पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ऑटो में रखा भारी मात्रा में संदिग्ध मांस पकड़ा। मौके से ऑटो चालक सहित दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में के लिए। वहीं पकड़े गए मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के श्रीराम चौक के पास चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोककर तलाशी ली। जिसमें प्लास्टिक के 09 कट्टों में 360 कि0ग्रा0 संदिग्ध मांस बरामद किया गया।

पूछने पर ऑटो चालक कोई ज्वाब नहीं दे पाया। पकड़े गए मांस की जांच के लिए मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया। निरीक्षण में बरामद मांस भैंस का बताया गया लेकिन फिर भी इसकी वास्तविकता जानने के लिए पुलिस ने मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। बरामद पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया।

वहीं पकड़े गए संदिग्ध आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी छिपे मोहल्ला कस्सावान में एक भैंस काटी थी, जिसे वह बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों मोईन पुत्र याकूब व अनस पुत्र अनवार निवासी कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(1) 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण आरोपित:-
1-मोईन पुत्र याकूब निवासी कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2-अनस पुत्र अनवार निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल)
2- का0 अर्जुन चौहान
3- का0 संजय रावत




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button