
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार कराई जा रही चेकिंग के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने एक शातिर चोर को धर दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद। दौराने पूछताछ अभियुक्त के कब्जे से कुल 2 वाहन चोरी के जिसमें एक अदद स्कूटी/ एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। चेतक पुलिस कर्म0गणों के द्वारा चैंकिंग में एक अभियक्त पंकज उर्फ हरेंद्र राठौर पुत्र विनोद कुमार निवासी पांडे वाली गूगल मंदिर रोड कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष को सेक्टर 2 के पास से एक अदद अवैध चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 98/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया सर मैं स्मैक का नशा करता हूं नशा पूरा करने के लिए मैं चोरी भी करता हूं मैंने अपने साथी शाहबाज उर्फ भैया जो की लोधामंडी ज्वालापुर का रहने वाला है के साथ एक मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी की थी।
अभियुक्त की निशानी पर रेगुलेटर पुल से जंगल पटरी रोड को जाने वाले मार्ग से आधा किलोमीटर आगे स्कूटी मोटरसाइकिल बरामद की गयी जो कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 63/2025 धारा 379 आईपीसी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रंग सिल्वर UK08AN9527 व मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित स्कूटी रंग सफेद नंम्बर UK08AH-5022 पंजीकृत है।
मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 411-IPC व 317 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। अन्य अभियुक्त शाहबाज उर्फ भैया लोधामंडी ज्वालापुर की तलाश हेतु पूछताछ की जा रही है बाद आवश्यक कार्रवाई कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- पंकज उर्फ हरेंद्र राठौर पुत्र विनोद कुमार निवासी पांडे वाली गूघाल मंदिर रोड कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- हे0का0 हिमेश चंद्र
3- का01172 रणवीर सिंह
[banner id="7349"]