ऋषिकेश: एनएसयूआई के सदस्यों को पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने से रोका, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश। छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से नाराज चल रहे एनएसयूआई के सदस्यों को पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने से रोक दिया। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
सदस्यों ने जबरदस्ती की तो पुलिस ने सभी सदस्यों को जबरदस्ती अपनी हिरासत में ले लिया। जिन्हें कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ दिया। निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एम्स ऋषिकेश में कार्यक्रम था।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और अपनी मांग उनके सामने रखी। लेकिन प्रशासन ने एनएसयूआई के सदस्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने नहीं दिया। आधे रास्ते में ही उनको पुलिस ने रोक दिया और अपनी हिरासत में ले लिया।
हिमांशु जाटव ने सवाल खड़ा किया कि आखिरकार सरकार छात्रों के राजनीतिक भविष्य को लेकर संजीदा क्यों नहीं है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से क्यों नहीं मिले। हिमांशु जाटव ने बताया कि छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से नाराज छात्रों का संघर्ष जारी रहेगा।
[banner id="7349"]