उत्तराखंडप्रशासन

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस टीम ने दबोचा

बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी रकम में से 5000 किए बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वादी साहिब पुत्र हसीन निवासी बन्धा रोड महिग्रान रूडकी द्वारा तहरीरी सूचना बावत दो लड़के व उनके अन्य साथी नाम पता अज्ञात द्वारा वादी से 8000/- रू0 छीन लेने तथा डरा धमाकर उनके द्वारा मोबाईल न0-9837246026 पर 2500 रूपये पेटीएम करा लेने के सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर कोतवाली गंगनहर में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर मुल्जिमानों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु रवाना की गयी। पुलिस टीम को दिनांक 28.04.2024 को देर रात्रि घटना में शामिल आरोपी अब्दुल समद, साकिब, शाहरुख व सुहैब को 5000 रुपये नगदी व तीन फोन के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

नाम पता आरोपी:-
1- अब्दुल समद पुत्र ईनाम निवासी रामपुर थाना कोतवाली गगनहर रुडकी जनपद हरिद्वार।
2- साकिब पुत्र साकिर नि0 ग्राम रामपुर थाना कोतवाली रुडकी गंगनहर जनपद हरिद्वार।
3- शाहरुख पुत्र गय्यूर निवासी रामपुर कोतवाली गगनहर रुडकी हरिद्वार।
4- सुहैब पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रामपुर थाना कोतवाली गगनहर रुडकी हरिद्वार।

बरामदगी का विवरणः-
1- 5000/- रुपये
2- तीन फोन स्क्रीन टच

पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 अशोक सिरसवाल
2- हे0कां0 सन्दीप कुमार
3- कां0 रणवीर सिंह
4- कां0 अजय दत्त
5- कां0 अजय




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button