उत्तराखंडप्रशासन

लक्सर: भैंस चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया सफल खुलासा, चोरी की गयी भैंस सकुशल बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसौदरपुर लक्सर निवासी अतीक पुत्र शरीफ द्वारा कोतवाली लक्सर पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 16/17 की रात अज्ञात चोर ने उनके घर के घेर में बंधी भैंस को वाहन छोटे हाथी की मदद से चोरी कर लिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ पशु चोरी के संबंध में मु0अ0स0 222/25 धारा 305 BNS पंजीकृत किया गया।

पशु चोरी से जुड़ी इस घटना के जल्द खुलासे के संबंध में एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने विभिन्न कैमरा फूटेज एवं मैनुअली जानकारी जुटाते हुए दौराने चैकिंग फूलगढ शिवगढ तिराहे के पास से एक भैंस को बरामद किया गया जिसे 03 व्यक्ति छोटे हाथी में लेकर जा रहे थे।

पुलिस टीम ने मौके से एक व्यक्ति समीर को दबोच लिया जबकी 02 अन्य व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पूछताछ में समीर ने अपना गुनाह कबूलते हुए मौके से फरार अपने 02 अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया। बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमें में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अन्य 02 फरार आरोपियों को तलाशा जा रहा है।

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 लोकपाल परमार
2- कानि0 प्रकाश खनेडा
3- कानि0 अजीत तोमर




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button