उत्तराखंडप्रशासन

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्र छात्राओं के साथ यातायात नियमों का संदेश देने के लिए निकाली जन जागरूकता रैली

बैनर व तख्तियों के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। 35वें सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2025 के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर CO ट्रैफिक राकेश रावत के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल खड़खड़ी हरिद्वार के छात्र छात्राओं के साथ बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर से हर की पैड़ी तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।

उक्त कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी बैनर व तख्तियों के माध्यम से यातायात जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए एवं लोगों को जागरूक किया गया।

सीओ ट्रैफिक राकेश रावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हर साल जनवरी में किया जाता है। यह आयोजन सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किया जाता है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सप्ताह के दौरान, विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों का आयोजन किया जाता है। जिनमें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, और स्कूली छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

इसके अलावा, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान, सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई संस्थाएं भी विभिन्न अभियानों का आयोजन करती हैं, जिनमें यातायात नियमों के अनुपालन, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर शामिल हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button