उत्तराखंडप्रशासन

देहरादून: डोईवाला के दूधली क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाही, एसडीएम ने मौके पर पहुंच लिया जायजा, सिंचाई विभाग व लोकनिर्माण की टीम भी रही मौजूद

पीड़ितों की समस्याओं पर कार्य करने में जुटे कई विभाग

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

देहरादून जिले के डोईवाला में देर रात जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से दूधली क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गऐ। उफनती नदी व नालो की वजह से दर्जनों घरों में पानी घुस गया और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई।

किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। ऐसे में दूधली मोथरोवाला मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

लेकिन प्रशासन की टीम समय रहते पूरी तरह सतर्क रही और डोईवाला एसडीएम अपर्णा धोण्डियाल ने मौके पर पहुंच लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़कों से मलवा हटाने के आदेश दिए तो वहीं सिंचाई विभाग से नदी किनारे पुस्ते लगाए जाने की निर्देश दिए।

इस दौरान कोंग्रेस नेता गौरव सिंह ने कहा कि लगभग 4 दिनों से हर रात जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से यहाँ के लोग डर के साये में जी रहे हैं और जिस तरह रात भर नदी व नाले उफ़ान पर रहे और लोगों के घरों में पानी घुसा, सरकार को उसके पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है।

वहीं आपदा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची डोईवाला एसडीएम ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और सिंचाई विभाग को नदी किनारे पुस्ते लगाए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के दो परिवार अभी भी खतरे की जद में है, जिन्हें अन्य सेफ जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है और प्रशासन की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं पर काम किया जा रहा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button