उत्तराखंडराजनीति

नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने जनसम्पर्क डोर टू डोर चलाया

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने वार्ड तेरह श्रीराम मन्दिर नवोदय नगर मनु कॉलोनी वार्ड नो व वार्ड दस सुभाष नगर मे ज़ोरदार जनसम्पर्क डोर टू डोर चलाया। जनसंपर्क मे भाजपा प्रत्याशी को अपार प्यार और आशीर्वाद जनता का मिला। उत्साहित जनता और कार्यकर्ताओ को सम्बोधन मे प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि पूरी पालिका मे एक भगवा लहराने को जनता तैयार बैठी है हमारे जनसंपर्क और सभाओ मे उमड़ने वाली भीड़ ने ये तय कर दिया है कि अब की बार जीत का अन्तर पिछली बार से कही बड़ा होने वाला है और जनता कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुकी है। परिणाम के बाद कांग्रेस अपना धरातल तलाशने को मजबूर हो जाएगी। आज पूरी पालिका मे एक भी कोना नही है जहां से जनता का प्यार और आशीर्वाद हमको ना मिल ररहा हो पहले के चुनाव से कई गुणा ज़्यादा प्यार भाजपा को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को के विकास के विजन को हमने अपनी नगर पालिका मे भी तेज़ी से चलाया है और कल मुख्यमंत्री ने कहा ही है की बजट की कोई कमी नगर पालिक मे नही आने दी जाएगी और नगर पालिका शिवालिक नगर को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही आज त्रिदेव सम्मेलन में आज कार्यकर्ताओ को आज चुनावी टिप्स देते हुए विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि चुनाव मे माहोल आज पूरी तरह से भाजपा के पक्ष मे है अब वोट को बुत तक लाने और सब का मतदान सही से हो जाए इसकी चिन्ता अब त्रिदेव को करनी है और उस दिन युद्ध स्तर पर कार्य करना है और हर मतदाता को बुत तक लाना है जीत तो तय है पर इसको अब रिकॉर्ड के रूप मे लाना है।

चुनाव मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने कहा कि अब की बार भाजपा अपन पिछला अन्तर को तोड़ कर उत्तराखण्ड मे एक अपना रिकॉर्ड बनायेगी और नगर पालिका मे जो विकास की गंगा पिछले कार्यकाल मे शुरू की गई अब उसको और तेज़ी से बहाया जाएगा चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल कह ही दिया की जो योजना यहाँ से भेजी जाएगी उसको तत्काल बजट जारी किया जाएगा और ये बात जनता भी समझ गई कि हूँ और अब की बार परिणाम के बाद सभी दल का यहाँ से सफ़ाया हो जाएगा। डोर टू डोर मे मुख्यरूप से राहुल कुमार डॉ राजकुमार यादव रमेश पाठक अरुणा देवी राधेश्याम कुशवाह गौरव रोतेला गौरव गुज्ज़र निर्मल चिलवाल संतोष बिष्ठ गीता मण्डल अध्यक्ष कैलाश भण्डारी रितु ठाकुर रीना तोमर पुष्पेन्द्र गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button