उत्तराखंड

रामनगर: कई इलाकों में हुई बीएसएनल नेटवर्क की सेवा पूरी तरह से ठप, आक्रोशित लोगों ने किया कार्यालय का घेराव

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

रामनगर। रामनगर के कई इलाकों में कई महीनो से बीएसएनएल की 4G एवं 5G नेटवर्क सेवा पूरी तरह ठप हो चुकी है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं कई लोगों का मोबाइल नेटवर्क से अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क कट चुका है जिसको लेकर बुधवार को निवर्तमान सभासद भुवन डंगवाल के नेतृत्व में मोहल्ला पंपापुरी एवं भरतपुरी के अलावा कई इलाकों के लोगों ने बीएसएनएल कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

वही कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि जब लोगों को सरकार ने बीएसएनएल के सिम दिए थे उस दौरान लोगों से काफी वादे किए गए थे लेकिन आज सरकार और जिम्मेदार अधिकारी जनता से किए गए वादों को पूरी तरह भूल गए और आज लोगों के मोबाइल फोन में बीएसएनएल के टावर ना आने के कारण फोन सफेद हाथी साबित हो गए।

उन्होंने कहा कि यह एरिया कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगने के साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र भी हैं। यदि कभी भी कोई घटना घटती है तो मोबाइल में नेटवर्क ना आने के कारण एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

उन्होंने सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग किया समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button