उत्तराखंड

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे गांवों में शेरों की दस्तक, लगातार शेरों की दहाड़ से दहशत में ग्रामीण

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

रामनगर। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इस वक्त 260 से ज्यादा बाघ पाए जाते हैं, जिनको देखने के लिए देश-विदेश से हर वर्ष लाखों की तादात में पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं। वही कॉर्बेट पार्क से लगे ग्रामीण इलाकों में कई बार बाघ के देखे जाने की सूचना व बाघ की कालिंग (दहाड़) की आवाज़ें भी कई बार ग्रामीणों को सुनाई देती है जिससे ग्रामीणों में भी डर का माहौल पैदा हो जाता है। वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले गंगोत्री विहार कानियाँ क्षेत्र में पिछले चार-पांच दिनों से दिन में, शाम व रात के समय लगातार गांव के पास ही बाग के दहाड़ की आवाज सुन ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा है।

टाइगर की तेज तेज दहाड़ से पूरे क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत फैली है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बाघ पिछले कुछ दिनों से लगातार दोपहर, शाम व रात के समय तेज आवाज के साथ दहाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे बाघ बिल्कुल पास हो, जंगल में झाड़ी वगैरा होने से बाघ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन दहाड़ सुन हम सभी लोग डरे हैं।

उनका कहना है कि ऐसा हमेशा लग रहा है जैसे वह अपने बच्चों से बिछड़ गया हो या फिर वह घायल हो। ग्रामीणों का कहना है कि पार्क प्रशासन द्वारा लगाई गई सोलर फेंसिंग अगर और थोड़ी बड़ी कर दी जाए तो एक डर खत्म हो जाएगा क्योंकि हमारे घर जंगल से बिल्कुल सटे है और बच्चे वगेरा बाहर खेलते है। ऐसे में अगर कभी बाघ कूदकर आ गया तो कोई अप्रिय दुघर्टना हो सकती है।

वही लगातार बाघ के दहाड़ने से जैसे ही बाघ की दहाड़ शुरू होती है। लोग अपनी छतों में जाकर बाघ को देखने के लिए ललाइत भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त करने के निर्देश वनकर्मियों को दे दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाघ किन कारणों से लगातार दहाड़ रहा है उस कारण का पता लगाने के लिए भी बाघ की मॉनिटरिंग करने का कार्य भी किया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button