उत्तराखंडप्रशासन

रामनगर: भारी मात्रा में गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पर्वतीय क्षेत्र से अवैध रूप से गांजा ला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से बरामद अवैध गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रविवार की शाम गर्जिया के समीप मैन रोड पर पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर पर्वतीय क्षेत्र से आ रही एक बस की तलाशी लेने के दौरान बस में सवार दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही उनके पास मौजूद तीन कटटो की तलाशी ली गई तो उनमें 26 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम परवेज अली और जीशान बताया दोनों ही आरोपी पतरामपुर जसपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button