आस्थाउत्तराखंड

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पश्चिम पंगत के नए मुखिया श्रीमहंत बने रामनौमी दास महाराज

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पश्चिम पंगत के नए मुखिया श्रीमहंत का चयन कर लिया गया है। अखाड़े की पश्चिम पंगत के नए मुखिया श्रीमहंत निर्वाण रामनौमी दास महाराज शिष्य स्वामी गुरुशरण दास महाराज हरिहर उदासीन आश्रम नई दिल्ली का सर्वसम्मति से अखाड़े के सत पंचों ने चयन कर लिया है। रविवार को प्रयागराज स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में हुई पंचों, श्रीमहंतों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्वाण रामनौमी दास महाराज को नया श्रीमहंत चुना गया।

 

सोमवार को श्रीमहंत रामनौमी दास महाराज की सभी अखाड़ों के संतों, श्रीमहंतों, भक्तों की उपस्थिति में चादर विधि होगी। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें कि अखाड़े में नए श्रीमहंत को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। अब नए श्रीमहंत की नियुक्ति के बाद विवाद समाप्त हो जाएगा। नया श्रीमहंत बनने के बाद निर्वाण रामनौमी दास महाराज ने संगम स्नान किया और लेटेे हनुमान जी महाराज के मंदिर जाकर उनके दर्शन कर पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button