कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। नशे की तस्करी रोकने को जाल बिछाए बैठी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में नशे की बड़ी मछली हाथ लगी। रानीपुर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू की संयुक्त टीमों ने भारी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ते ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ लगातार सक्रिय रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू की संयुक्त टीमों के साथ मिलकर एक गुप्त सूचना पर नहर पटरी भाईचारा ढाबे के पीछे जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से दो मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचा। तलाशी में उनके पास से 274.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन ने बताया कि वह पहले वैल्डिंग का काम करता था तथा पैसों के लालच में वह करीब 2-3 महीनो से स्मैक बेचने का काम कर रहा है। इसी काम के चलते उसकी बरेली उ.प्र. निवासी व्यक्ति से जान पहचान हुई और वह स्मैक की खरीद फरोख्त करने लगा। मुस्लिम ने इस काम में अपने परिचित इमरान व मेहरबान को भी शामिल किया। आरोपी बरामद मोटर साइकिल का इस्तेमाल कर स्मैक बेच अच्छा मुनाफा कमा लेते थे। आरोपी मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन को विगत माह नवम्बर में थाना पथरी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम पते मुस्लिम उर्फ मुरसलीन उम्र 40 वर्ष पुत्र बुंदू हसन निवासी बहादरपुर खादर लक्सर हरिद्वार, मेहरबान उम्र 36 वर्ष पुत्र मौजूद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार व इमरान उम्र 36 वर्ष पुत्र भूरा हसन निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार बतए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]