उत्तराखंड

ऋषिकेश: नो एंट्री की मार झेल रहे ई-आटो रिक्शा चालक, एसडीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

मुनिकीरेती में नो एंट्री की मार झेल रहे ई आटो चालकों का उत्पीड़न कम होने का नाम नहीं ले रहा है। परेशान ई ऑटो चालकों ने एक बार फिर एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है। जिसमें ई ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।

जय बद्री विशाल ई ऑटो वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 14 अगस्त 2024 के बाद से उनके ई आटो को मुनिकीरेती में एंट्री नहीं मिल रही है जिसकी वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

अब एम्स के बाहर सवारी उतारने और बैठाने को लेकर भी कुछ टेंपो चालक उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं। उनके चालकों के साथ मारपीट भी करने में लगे है। जिससे उनका दोहरा उत्पीड़न हो रहा है। एम्स के बाहर शांति व्यवस्था भी भंग हो रही है। इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी देकर अवगत कराया गया है।

आज एसडीएम से ई ऑटो के लिए शहर में स्टैंड और रूट निर्धारित करने और मारपीट करने वाले टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। यदि प्रशासन ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वह अब मजबूरन कोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button