कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार में ड्राइवर सहित पांच लोगों की जान आफत में आ गई। किसी तरह सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई तब तक कार जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग ऋषिकेश से देहरादून जा रहे थे। सात मोड़ से पहले कार अचानक गर्म हुई और देखते ही देखते कार के बोनेट से धुँआ निकालने लगा। जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते तब तक कार ने तेज लपटों के साथ आग पकड़ ली।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझा दिया। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जो दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।
[banner id="7349"]