कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
थाना मुनि की रेती पर मिल रही जन शिकायतों जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले व हुड़दंग करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह के आदेश अनुसार व अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी महोदय, नरेंद्र नगर के निर्देशन में दिनांक 06/07.06.2024 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा, मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों जिसमे शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 27 मोटरसाइकिल/ स्कूटी को सीज किया गया व 21 चालान माननीय न्यायालय तथा 75 चालान पर 51000 संयोजन शुल्क वसूला गया।
इस अभियान में कुल 123 चालान किए गए, उक्त अभियान में एस.एस.आई योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी भद्रकाली उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, म0उ0नि0 दीपिका तिवारी, उ0नि0प्र0 मंगेश कुमार सम्मिलित रहे। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
[banner id="7349"]