ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स हेली एम्बुलेंस सेवा का वर्चुअल लोकार्पण किया, एम्स हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद

कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
ऋषिकेश। एम्स की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। बता दें कि एम्स में हेली एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उद्द्यान्न मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे।
विशिष्ट अतिथि में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करते हुए वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में हेली एंबुलेंस सेवा वरदान का काम करेगी। केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देश के नागरिकों को मिले इसके प्रयास कर रही है।
एम्स में गंभीर बीमारियों का इलाज पहले से ही हो रहा है। लेकिन कुछ मरीज ऐसे होते हैं जो समय के अभाव में कभी-कभी एम्स तक नहीं पहुंच पाए और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। अब ऐसे मरीजों के लिए हेली एंबुलेंस सेवा मिल का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। जो गंभीर से गंभीर परिस्थितियों में मरीज की जान बचाने के लिए सक्षम साबित होगी। राज्य के किसी भी कोने से एक मरीज को आसानी से एयर एंबुलेंस से लिफ्ट कर एम्स लाया जा सकेगा।
एम्स की डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा का ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ मिले इसके प्रयास किए जाएंगे।
[banner id="7349"]