ऋषिकेश: उत्तराखंड जन विकास मंच ने कॉरिडोर निर्माण का ब्लूप्रिंट सार्वजनिक करने की मांग की
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश। शहर के सौंदर्यकरण को लेकर सरकार की ओर से प्रस्तावित कॉरिडोर का ब्लूप्रिंट सार्वजनिक करने की मांग की गई है। यह मांग उत्तराखंड जन विकास मंचन की है। बता दे कि उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा अपने साथियों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।
आशुतोष शर्मा ने बताया कि शहर में प्रस्तावित कॉरिडोर जहां कई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही कई दुकानदार कॉरिडोर निर्माण को लेकर डरे हुए नजर आ रहे हैं। उनको इस बात का डर है कि कहीं कॉरिडोर निर्माण की आड़ में उनका उत्पीड़न ना हो।
कॉरिडोर निर्माण को लेकर कई प्रकार की भ्रम की स्थिति भी शहर में दिखाई दे रही है। इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर कॉरिडोर निर्माण का ब्लूप्रिंट सार्वजनिक करने की मांग की है।
आशुतोष शर्मा ने बताया कि यदि कॉरिडोर निर्माण में किसी भी दुकानदार के हितों का नुकसान होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। कॉरिडोर निर्माण से पहले सरकार को व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की राय लेकर उन्हें विश्वास में भी लेना चाहिए।
[banner id="7349"]