कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। आए दिन लगातार ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, जहां पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों द्वारा लूट, हत्या, डकैती जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस पर सवालिया निशान भी लगा रहे हैं। तो वही आज शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र रानीपुर मोड़ स्थित ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं रविवार हरिद्वार का व्यवसायिक केंद्र कहे जाने वाले अतिव्यस्त इलाके रानीपुर मोड़ स्थित श्रीबालाजी ज्वेलर्स पर दोपहर करीब 2:15 बजे 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश 2 से 3 बाईकों पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम में घुसते ही शोरूम मेे सभी स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया और पूरी फुर्ती से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की। वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं पुलिस घटना के साक्ष्य एकत्र कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है। आपको बता दें इससे पूर्व भी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक ज्वैलर्स (मोरा तारा) पर लूट हुई थी। यह दूसरी घटना है जब बदमाशों ने अतिव्यस्त इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना से आसपास के व्यापारी दहशत में है।
[banner id="7349"]