कर्तव्य पथ पर होंगे रुड़की के कैडेट्स

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा अवगत कराया गया की बटालियन के अधीनस्थ केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की के दो कैडेट्स, साहिल पुत्र सूबेदार एस पी यादव व निखिल कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर कदमताल करते नजर आएंगे।
रुड़की शहर के लिए इन दोनों कैडेट्स का कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह परेड के लिए चयन होना बहुत ही गर्व का विषय है। यह दोनों कैडेट्स अपनी अथक मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके अतिरिक्त कैडेट साहिल का चयन यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम व कैडेट निखिल का चयन प्रधानमंत्री रैली के लिए भी हुआ है।
कमान अधिकारी द्वारा दोनों कैडेट्स के माता-पिता से दूरभाष पर बात करके उन्हें शुभकामनाएं दी गई व केएलडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य (डॉ) एमपी सिंह व सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार से वार्ता कर उनके महाविद्यालय के कैडेट्स की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार संजय कुमार सामल, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, बीएचएम केशवानंद, हवलदार प्रकाश, नायक सन्दीप, सुनील, अश्वनी, राजवीर, सुभाष आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]