
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन के क्रम में जनजागरण अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत पेट्रोलियम संस्थान डिपो लणढोरा द्वारा आयोजित माक ड्रिल में फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
लीडिंग फायरमैन ने अपने सम्बोधन में बताया कि आप एक अति ज्वलनशील एवं बेहद ख़तरनाक पदार्थों की श्रेणी में आने वाले संस्थान में कार्य करते हैं इसलिए आप सभी को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं सजग होना नितांत आवश्यक है।
किसी भी अग्निकांड एवं आपात स्थिति में मौके पर कार्यरत व्यक्ति ही प्रथम रिस्पांडर की भूमिका में होता है आपात स्थिति में संयम हिम्मत एवं जज्बे व टीम वर्क में काम करें। संस्थान में आपातकालीन नम्बर 112 का साइन बोर्ड होना भी नितांत आवश्यक है।
आपातकालीन नम्बर 112 के महत्व को भी अवगत कराया माक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान पैट्रोलियम इंडियन ऑयल स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सहित 110 के लगभग सदस्य मौजूद रहे साथ अनुरोध किया। उक्त माक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने पर प्लान्ट हेड श्री किरण शिकारी एवं संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी समस्त स्टाफ ने अति आवश्यक जानकारी एवं सुझाव देने पर टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम:-
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
चालक मोहन सिंह नेगी फायरमैन राजेन्द्र सिंह फायरमैन मदन सिंह चौहान
[banner id="7349"]