उत्तराखंड

रुड़की: वन माफियाओ ने काट डाला हरा भरा आम का बगीचा, आखिर कब होगी विभागीय कार्यवाही

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

रुड़की। वन माफियाओं के हौसले बुलंद। रातों-रात काट डाला आम का हरा भरा बगीचा। विभाग के अधिकारी सोते रहे कुंभकरणी नींद।

ताजा मामला रुड़की रेंज के मुलदासपुर माजरा गांव का है जहां बीती रात वन माफियाओं ने हरे-भरे आम के पेड़ों पर चला डाली आरी। वही विभाग के अधिकारियो की देखी जा सकती है लापरवाही।

आपको बता दे जहाँ एक ओर सरकार हरेला पर्व मनाती है और पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

वही वन माफियाओ को किसी का कोई डर नहीं है और वह लगातार इस तरह की घटनाओ को अंजाम दिया जाता रहता है और विभाग के अधिकारी लीपापोती कर देते है।

बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की ज़ब बगीचा कटता है उस वक़्त अधिकारी कहाँ रहते है। लकड़ी आरा मशीन तक पहुँच जाती है।

हालांकि मीडिया को खबर लगने के बाद विभागीय अधिकारी कार्यवाही करते है। वरना मामले को रफादफा कर दिया जाता है। अब देखना होगा की किस तरह की कार्यवाही अमल मे लायी जाती है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button