उत्तराखंड

रुड़की: आईएएस मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने विकास खंड भगवानपुर मे ग्रामय विकास पंचायती राज विभाग की योजनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

रुड़की। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अपूर्ण आवास को 15 दिन मे पुरे करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा योजना की समीक्षा मे कार्यपूर्ति दर, सोसल ऑडिट, आधार सीडिंग, स समय भुगतान, व्यक्तितगत कार्य, क़ृषि अलाइड कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए ग्राउंड लेवल पे कार्य की रेगुलर मॉनिटरिंग की जाए। भुगतान हेतु प्राप्त पत्रावली का ब्लॉक् स्तर पे रजिस्टर रखा जाय पारदर्शिता पूर्ण भुगतान की कार्यवाही की जाए। बिना कार्य प्रारम्भ हुए मटेरियल के भुगतान हेतु DDO को जाँच के निर्देश दिए गए। NRLM और रीप की समीक्षा करते हुए समूह की आजीविका मे वृद्धि हेतु समन्वय बना कर इंटरप्राइजेज डेवलपमेंट हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए, BDO को निर्देश दिए गए। फिल्ड विजिट कर रिपोर्ट जनपद को प्रेषित करें।

पंचायत राज विभाग की समीक्षा के क्रम मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम स्तर से कूड़ा सेग्रीगेशन हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए स्वजल से निर्मित सामुदायिक शौचालय को शीग्र पूर्ण करवाए और ग्राम स्वराज पोर्टल पे MIS अपलोड करने के निर्देश दिए गए। सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं मनरेगा NRLM रीप स्टॉफ को रेगुलर फिल्ड विजिट हेतु रोस्टर तैयार किया जाए।

ग्राम पंचायत इब्राहिम पुर मसाही मे राष्ट्रीय गोवर्धन योजना बायो गैस कार्यक्रम लेमनग्रास आधारित प्लांट का निरिक्षण किया गया। प्रधान द्वारा बायो गैस प्लांट के संबंध मे बताया अभी तक 20 परिवारों को ईधन के रूप गैस सप्लाई की जा रही। निर्देश दिए गए की अन्य परिवारों को जोड़े, प्लांट के परिसर को और अच्छा बनाने हेतु BDO को इको पार्क निर्माण हेतु प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप सोलर ग्राम के रूप मे विकसित किया जाए। PD को निर्देशित किया गया की PO उरेड़ा से समन्वय कर प्रधान द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के संबंध मे निर्णय हेतु संबंधित की मीटिंग आहूत की जाए। लेमनग्रास प्लांट का निरिक्षण के समय स्थानीय किसानो द्वारा सहयोग की मांग की गई।

BMM को निर्देशित किया गया यहां समूह के CLF का रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह मे पूर्ण करते FPO के माध्यम से रीप परियोजना अंतर्गत सहयोग हेतु कार्यवाही की जाय स्थानीय किसानो को जोड़ा जाय CAP के प्रतिनिधि को प्लान तैयार कर जनपद स्तर पे प्रस्तुत करें ताकि अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्णय लिया जाय. प्रधान द्वारा बताया गया CSR मद से 5 पोंड्स बनाया गया। DDO को निर्देशित किया गया की SARA की प्रगति मे उक्त पोंड्स को ऐड किया जाए।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button