उत्तराखंडप्रशासन

रुड़की: युवक की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या, सोलानी नदी के पुल के नीचे मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। रुड़की क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव सोलानी नदी पुल के नीचे पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को रूड़की सोलानी नदी के पुराने पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी और एसएसआई अभिनव शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक जींस टी-शर्ट पहने युवक का शव पड़ा था। जांच में पाया गया कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है।

 

शव की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त गुड्डू उम्र 25 वर्ष पुत्र नरेंद्र निवासी अम्बर तलाब रुड़की के रूप में हुई। युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी का कहना है कि युवक के पास मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त कर ली गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। घटनाक्रम के खुलासे के लिए पुलिस की जांच जारी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button