उत्तराखंड

गुरु पूर्णिमा पर्व पर रोटरी क्लब हरिद्वार ने किया पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। रोटरी क्लब हरिद्वार ने वर्ष 2024-25 मे गुरु पूर्णिमा पर्व पर 1100 पौधों क़ो लगाने के क्लब के इस प्रोजेक्ट मे 500 पौधे लगाने का नेक कार्य किया। हरिद्वार मे चौहान फार्मस रानीपुर झाल प्राइड होटल के पीछे इस पौधरोपण का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यो के अलावा वहाँ के लोगो ने भी इस आयोजन मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजौरा ने बताया कि क्लब के द्वारा 300 निम्बू 200 कटहल 200 आम जामुन नीम अमरुद आदि के कई किस्म के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम मे शेफील्ड स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा किया गया ये चौथा वृक्षारोपण कार्यक्रम था। साथ ही सचिव आलोक सारस्वत ने बताया कि अरुण सारस्वत प्रेजिडेंट सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया की पौधरोपण के साथ-साथ उनका पोषण ज्यादा जरूरी है। पर्यावरण क़ो बचाने के लिए रोटरी क्लब हरिद्वार हर तरह से हर संभव प्रयास करेगा।

क्लब के अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजौरा ने क्लब के एक और प्रोजेक्ट के बारे मे पत्रकारो से एक बात और साझा करी, उन्होंने बताया कि हरिद्वार मे कही पानी की आपूर्ति मे कोई कमी पायी जाती है, या फिर कही नल के टूटने की वजह से पानी की बर्बादी हो रही है तो रोटरी क्लब हरिद्वार क़ो सूचित करा जाए। क्लब पूरी जिम्मेदारी से उसे ठीक कराने मे पूरा प्रयास करेगा और उसे ठीक करने मे मदद करेगा। अभी कुछ दिन पहले ही क्लब के द्वारा गुरुकुल कांगड़ी के सामने पीने के पानी के दो टैप टूटे हुए थे जिनमे बहुत ही मात्रा मे पीने का पानी नाली मे जा रहा था, उसके दोनों नल बदलकर पानी क़ो बर्बाद होने से बचाया गया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन कुलजीत सिंह चौहान ने किया। अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजौरा सचिव आलोक सारस्वत ललित सचदेवा राजीव राय सक्षम पाठक दीपांकर चौहान अंकुर मित्तल इन्दर अरोरा बी ऍम गुप्ता अमित कुमार मनोरंजन सुबुद्धि राजीव गर्ग सचिन गुप्ता श्रेयांश भार्गव हिमांशु चोपड़ा पराग सक्सेना पीयूष मित्तल विभोर शर्मा विवेक मिश्रा संजय पचीसिया अर्जुन चौहान के साथ 150 लोगो ने प्रतिभाग किया। गुरु पूर्णिमा पर 6 शिक्षको क़ो भी रोटरी क्लब हरिद्वार ने सम्मानित किया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button