उत्तराखंडप्रशासन

रुद्रपुर: अपरहण की गई दो बालिकाओं को रुद्रपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना ट्रांजिट कैम्प से अपहरण की गई दो बालिकाओं को 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे व 2800 किलोमीटर का सफ़र तय करके पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

साथ ही तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस ने बरामद लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दो पुत्रियां कहीं लापता हो गई है। काफी खोजबीन की मगर कोई सुराग नही मिल पाया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन तथा अन्य टेक्निकल की मदद से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में तलाश की तथा पुलिस आखिकार इनपुट के आधार पर जम्मू कश्मीर के 1 अनंतनाग स्थित एक ईंट भट्टे से विक्की मिल गया। जिस उससे सख्त पूछताछ में बताया गुमशुदा लड़कियों उसके भाई व पंकज के साथ राजस्थान में काम करने चले गए है।

पुलिस द्वारा तत्काल लगभग 2800 किलोमीटर का सफर तय करके पुलिस को कामयाबी मिल गई तथा विक्की भारती, पंकज व शिवम भारती निवासी गन थाना बहेड़ी, जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में बताया कि शिवम ने एक युवती से शादी कर ली तथा अन्य ने नाबालिग लड़की से भी दुराचार किया। फ़िलहाल पुलिस ने युवतियों से दुराचार का मामला पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया है तथा युवतियों को परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button