उत्तर प्रदेशप्रशासन

सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना में एक शातिर चोर किया गिरफ्तार, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने किया खुलासा

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी मुकुट व एक तमंचा 315 बोर बराम कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को वादी खलासी लाईन निवासी प्रीतम कश्यप पुत्र आत्माराम ने सदर बाजार पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित शनि देव मंदिर में बने शिविलंग के ऊपर लगा चांदी का मुकुट नाग चोरी कर लिया है। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि आज कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में शामिल शातिर चोर सुलतान अहमद उर्फ अली पुत्र जमील निवासी शहादुल्लागंज थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर हाल पता ईश्वर विहार निकट काली मंदिर तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून उत्तराखंड को गांधी पार्क गंगोह बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मंदिर में शिविलंग के ऊपर से चोरी किया गया मुकुट (नाग), 1 तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर लिए। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी पूछताछ में रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर में चोरी करना स्वीलकार किया है और बरामद मुकुट इसी मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button