आस्थाउत्तराखंड

पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संत समाज एवं विश्व हिंदू परिषद ने निकाली आक्रोश रैली

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हरिद्वार के साधु संतों ने आक्रोश जतातें हुए जुलूस निकाला। हरिद्वार के उछाली आश्रम से शुरू होकर हर की पौड़ी तक मार्च में बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे।

इसके बाद हर की पौड़ी पर बांग्लादेश में मरने वाले हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई। साधु संतों ने मांग की है कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हिंदुओं पर हो रहे हैं उस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

भारत सरकार बांग्लादेश को लेकर कठोर कदम उठाए। चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है।

संत सामान्य एक बड़े उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो बांग्लादेश मे संत समाज कुछ करेगा, यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो संत समाज उग्र आंदोलन करेगा और बांग्लादेश कूच किया जाएगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button