कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत पीपल पड़ाव जंगल मे वन तस्करो व वनकर्मियों के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को 315 बोर तमंचा व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की भी पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है।
आरोपी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। 06 सितम्बर की सांय पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य वन कर्मियो को घायल कर दिया गया था जिस पर रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा दर्ज करवाया था।
एसएसपी ने इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के के लिये 04 टीमो का गठन किया था। इसी क्रम में आज एसएसपी मणिकांत मिश्रा में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी पुत्र छुवारा सिंह निवासी ग्राम मडैया हड्डू, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर को 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में बताया कि विगत 06 सितम्बर को स्वयं व अन्य साथियो संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, संदीप सिंह, जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर आदि ने मिलकर वन विभाग चौकी पीपलपडाव वन रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी।
फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त सर्वजीत सिह एक पेशेवर किस्म का अपराधी है। इसके द्वारा पूर्व में भी हत्या का प्रयास तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आपराधिक घटनाए की गयी है जिस पर कुल 05 विभिन्न मामलो में मुकदमे दर्ज है जो न्यायालयों में विचाराधीन है।
[banner id="7349"]