कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के निर्देशन पर महानगर कांग्रेस द्वारा सभी वार्डों के लिए नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारी द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम जन के साथ बैठक करने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर, वार्ड 45 तपोवन नगर, वार्ड 46 नील खुदाना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम जान की एक बैठक निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा के निवास स्थान बड़ी सड़क पांवधोई पर ली।
सफल बैठक का संचालन निवर्तमान पार्षद इसरार अहमद सलमानी द्वारा, तो बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग द्वारा की गई। बैठक में वक्ताओं ने खासतौर से वार्ड प्रभारी मुरली मनोहर ने कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए तथा नगर निकाय चुनाव में किस प्रकार पार्टी को सफलता मिले इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संगठनात्मक रूप से एक जुट रहने के संबंध में अपने विचार साझा किए। इस दौरान वार्ड नीलखुदाना के पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक अहमद गाड़ा सहित पांवधोई के निवर्तमान पार्षद रियाज अहमद, मैदानियान वार्ड 50 के पार्षद प्रतिनिधि हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, महानगर अध्यक्ष भाई अमन गर्ग, ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी छोटे भाई समान हमारे ज्वालापुर के नगर अध्यक्ष अंकित चौहान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।
वार्ड 44 से अहसान अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में प्रतिभाग़ किया, तो वार्ड 45 से जितेंद्र चौधरी और जीतू भाई के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे। वहीं दूसरी ओर वार्ड 46 से पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक अहमद और लाली के नेतृत्व में बैठक मैं पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
बैठक में अकरम चौधरी, वसीम राव मेयर प्रतिनिधि भाई जाफिर अंसारी, सोहेल अंसारी, राहुल, ख्वाजा इसरार अहमद, अब्दुल, जावेद, अर्जुन, राव अहद, हनीफ ड्राइवर, नसिर ठेकेदार, वसीम भाई, अनस अंसारी, तुफैल अहमद, जमील अहमद, टीपू ख्वाजा, भाई दिलशाद मंसूरी, साहिल, मुर्तजा अंसारी, गुलफाम, अहमद अली वार्ड-45, नसीम, 45, शाकीर राजा वार्ड-45, शहनवाज खान वार्ड-45 सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वार्ड 41 में माननीय प्रभारी चौधरी बलजीत सिंह जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमे पार्टी की तरफ़ से जो भी प्रत्याशी उतारा जाएगा, एकजुटता के साथ उसे जीतने का काम किया जाएगा।
[banner id="7349"]