उत्तराखंडसाहित्य

वरिष्ठ समाजसेवी नसीम सलमानी ने देशवासियों को मुकद्दस महीने रमजान शरीफ की दी मुबारकबाद

नदीम सलमानी (संपादक)

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी नसीम सलमानी ने देशवासियों को मुकद्दस रमजान की मुबारकबाद देते हुए बताया कि आज रमजान की शुरुआत हो चुकी हैं। इस मुकद्दस महीने में जितनी ज्यादा हो सके अल्लाह की इबादत करनी चाहिए और रमजान के महीने में इंसान को अपने हर गुनाह की अल्लाह से सच्ची तौबा करने के साथ आगे भी गुनाहों से बचने का सच्चा इरादा करना चाहिए। इस मुकद्दस महीने में इंसान अल्लाह से सच्चे मन से जो भी मांगता हैं। अल्लाह उसकी मुराद पूरी करता हैं। इस मुकद्दस महीने में अपने आस पास रहने वाले गरीबों का भी ध्यान रखना चाहिए। सलमानी ने इस अवसर देशवासियों के नाम अपना पैगाम देते हुए कहा कि हम सभी धर्मों के लोग भारत की बुनियाद है, इसीलिए सभी धर्मों के लोगों को आपस मे प्रेम और भाईचारे से एक साथ रहकर भारत को दुनिया में एक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर चलना चाहिए इसके लिए जरूरी है कि हम सब एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करे और सहयोग बनाकर अपने देश में अमन भाईचारा कायम रखें सबको साथ लेकर ही हम देश को तरक्की की ऊंचाईयों पर स्थापित कर सकते हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button