उत्तराखंडप्रशासन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रचलित कावड़ मेला के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर कर्मचारीगणों को CCR सभागार में सम्मानित किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रचलित कावड़ मेला के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर कर्मचारीगणों को CCR सभागार में सम्मानित किया गया।

कर्मचारीगण का विवरण:-
1- हे0कां0 दीप्ति पंत
उक्त महिला कर्मी ने कांवड़ मेले के दौरान आए श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से बिछड जाने पर सूचना प्रसारण केंद्र में अपनी ड्यूटी के दौरान उन्हे वापस मिलाने के लिए अथक प्रयास करते हुए कुल 83 लोगों को उनके परिजनों से वापस मिलाया।

2- कां0 श्रीकांन्त
उक्त कर्मी द्वारा गुजरा वाला चौक पर अपनी ड्यूटी के दौरान एक लापता व्यक्ति के रहने एवं खाने की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाया गया।

3- कां0 मनोज जोशी
ललतारा पुलिस गेट कट पर ड्यूटी के दौरान उक्त कर्मी द्वारा एक लापता व्यक्ति की रहने एवं खाने की व्यवस्था कर उसे उनके परिजनों से मिलवाया गया।

4- हे0कां0 भूपेंद्र लाल
जयराम आश्रम मेन हाईवे पर यातायात प्रबंधन के दौरान उक्त कर्मी द्वारा अथक मेहनत व लगन से कार्य कर हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप के चलाया गया।

5- एएसआई हृदयेश परिहार
बिजनौर जाने वाले 15-20 कावडियों का ग्रुप कांवड़ रोड़ से केशव आश्रम आ गए थे इस बात से नाराज होकर कांवड़ रोड पर बैठ गए कि उन्हें गलत रोड से यहां क्यों भेजा है और वापस लौटने पर कांवड़ खण्डित हो जाएगी।

उक्त कर्मी ने सूझबूझ से काम लेते हुए कांवड़ियों को पानी पिलाया और फिर उन्हे भरोसे में लेते हुए चंडीघाट चौक तक पहुंचाकर बिजनौर हेतु रवाना किया गया।

6- एसपीओ अर्जुन
ग्राम कांगड़ी से पहले अंजनी चेक पोस्ट पर एक कांवडिया को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिस कारण कांवड़ का स्टेंड क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर सजगता दिखाते हुए एसपीओ ने हर की पैड़ी से नया स्टेंड मंगवाकर कांवड़ियों को उपलब्ध कराया गया व समझा-बुझाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

7- कां0 अनिल
उक्त कर्मी द्वारा सूचना मिलते ही तुरंत चंडीगढ़ पुल के आधे पुल पर पहुंचकर नमामि गंगे घाट की ओर जाने वाली सीढ़ियों को बंद किया गया तथा घाट पर जाने की जिद कर रहे कुछ कांवड़ियों को खदेड़कर सूझबूझ का परिचय देते हुए यातायात को सुचारु किया गया।

8- कां0 मुकेश नेगी
चेतक बहादराबाद पर नियुक्त उक्त कर्मी द्वारा बहादराबाद क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी तथा बड़ी-बडी ट्रालियों को हटाया गया।

9- कां0 कुलदीप राणा
उक्त कर्मी द्वारा बहादराबाद पुल गंगनहर पटरी पूर्वी किनारे पर अपनी ड्यूटी का अच्छे से निर्वहन किया गया।

10- निरीक्षक अमर चंद शर्मा
11- एएसआई नरेंद्र राठी
उक्त कर्मियों द्वारा बड़ी सूझ-बूझ से कांवड़ियों का स्थानीय व्यक्ति से विवाद सुलझाकर उन्हें सकुशल भेजा गया तथा बेहोश कांवडिया को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

12- हे0कां0 किशोर कुमार
उक्त कर्मी द्वारा खानपुर तिराहा पर अपनी ड्यूटी का अच्छे से निर्वहन किये जा रहा है तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया जा रहा है।

13- कांस्टेबल लाल सिंह
14- एफ0एस0 राजेश कुमार
उक्त कर्मियों द्वारा पंडित दीनदयाल पुल के ऊपर काफी ऊंचाई पर चढ़ चुके एक कांवड़िए को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

15- हे0 कांस्टेबल कुंवर सिंह
उक्त कर्मी द्वारा प्रभावी एवं सुचारु रूप से बहादरपुर फाटक पर मार्ग परिवर्तन किया और कांवड यात्रियों को उनके वाहन की उंचाई कम कराने मे भी मदद की ताकि सुचारू आवागमन सुनिश्चित हो सके।

16- एएसआई एस.एस. पंवार
17- कां0 सोहन सिंह
18- कां0 अनिल शर्मा
19- कां0 राजवीर
उक्त कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता का परिचय देते हुए मंगलौर स्थित बाबा ढ़ाबा के पास राजमार्ग पर सो रहे कांवडियों को हटाने के साथ ही उनका सामान हटाने में भी मदद कर सूझबूझ, लगन व दूरदर्शिता का परिचय दिया गया।

20- कां0 जरनैल सिंह
21- कां0 मोहन सिंह
उक्त कर्मियों द्वारा मंगलौर फ्लाईओवर पर दिल्ली से हरिद्वार आ रही कार चालक की तबीयत खराब होने पर मानवता का परिचय देते हुए उक्त चालक को प्राथमिक उपचार दिलाया और स्वस्थ होने पर सकुशल गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

22- उ0नि0 जगदीश दत्ता
23- ट्रैफिक वॉलिंटियर अमित
24- ट्रैफिक वॉलिंटियर अनस
उक्त कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुरूप कड़ी मेहनत और पूर्ण मनोयोग के साथ ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button