
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
ऋषिकेश में नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद माहौल थोड़ा गड़बड़ भी हुआ लेकिन पुलिस और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
वार्ड नंबर 14 के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची वार्ड काशी नारंग ने बताया कि अभी तक उन्होंने ईवीएम मशीन से ही मतदान किया है पहली बार वैलेट पेपर से मतदान करने का मौका मिला।
इस दौरान पीठासीन अधिकारी से उन्होंने मतदान करने की प्रक्रिया को पूछा तो पीठासीन अधिकारी उनको बार-बार एक निर्दलीय प्रत्याशी के आगे मोहर लगाने की जानकारी देते रहे।
काशी नारंग में आरोप लगाया कि यह एक प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया जिसे उन्होंने विरोध किया और बाहर आ गई। यह मामला सामने आने के बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने नाराजगी जताई।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंची। उन्होंने जानकारी लेने के बाद लोगों को शांत किया। लेकिन लोग रिटर्निंग ऑफिसर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे लेकिन काफी देर बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर मौके पर नहीं पहुंचे।
[banner id="7349"]