उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास मलवा आने से मार्ग बाधित, कई किलोमीटर लंबा लगा जाम

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

देहरादून। मसूरी में देर रात को भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मसूरी में कई जगहों पर सड़क पर भारी मलवा आने से सड़क बाधित हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास सड़क पर भारी मात्रा में मलवा आने से सड़क बंद हो गई। जिससे कई वाहन सड़क पर फंस गये। सुबह के समय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के द्वारा हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

बता दे कि देर रात को हुई बारिश के कारण मसूरी जेपी बैंड के पास सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया जिससे मार्ग बाधित हो गया व कई वाहन सड़क पर फंस गए। लोगों ने अपने वाहन सडक पर छोड कर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

लोगों ने बताया कि बारिश के साथ जब सडक पर मलवा आया तो उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा था वह क्या करें, ऐसे में उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई जिसके बाद उनको अपनी गाडी छोड कर सुरक्षित स्थान में जाना पडा।

जेपी बैंड के पास आये मलबे के कारण सडक के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। लोगो को गई घंटे जाम में ही फंसे रहने पडा जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पडा। बताया जा रहा है कि नाले पर मलवा डाले जाने के कारण तेज बारिश में मालवा नाले से बहता हुआ मुख्य सड़क पर आ गया और जमा हो गया जिस मार्ग बाधित हो गया।

मसूरी के प्राकृतिक और नगर पालिका द्वारा निर्मित नालों पर लोगों द्वारा मलवा डाल दिया गया है जिसका खामियाजा बरसात के सीजन में लोगों को भुगतना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि जेपी बेंड के पास आए मालवा को जेसीबी के माध्यम से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button