कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गऊ घाट पर किया जा रहा शर्बत वितरण 17वें दिन भी जारी रहा। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए छबील लगाकर ठंडा शर्बत वितरण शुरू किया गया था। जिसका समापन निर्जला एकादशी पर किया जाना था। लेकिन लेकिन गर्मी के प्रकोप को देखते हुए निर्णय लिया गया कि जब तक गर्मी का प्रकोप कम नहीं हो जाता तब तक लगातार शरबत वितरण का कार्य चलता रहेगा।
कमल खड़का ने कहा कि देश भर से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। लेकिन इस बार भीषण गर्मी के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों के तहत ठंडा शर्बत वितरित करने का निर्णय लिया गया।
पिछले 17 दिन से शर्बत वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है। गर्मी की स्थिति को देखते हुए निरंतर शर्बत वितरण किया जाएगा। कमल खड़का ने कहा कि हिंदू धर्म में भूखे को भोजन कराना और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना गया है।
भारत में प्राचीन काल से ही प्याऊ लगाने की परंपरा रही है। आधुनिकता के चलते इसका स्वरूप कुछ बदल गया है। लेकिन मानव सेवा की यह परंपरा आज भी विद्यमान है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में सभी को अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्यो के लिए आगे आना चाहिए।
[banner id="7349"]