उत्तर प्रदेशप्रशासन

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने किया कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल आज सुबह पंहुचे कोतवाली नगर, किया वार्षिक निरीक्षण, दिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश। कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद एसपी सिटी व्योम बिंदल ने थाना प्रभारी‌ कार्यालय में जाकर कोतवाली नगर प्रभारी सहित समस्त उपनिरीक्षको के साथ गौष्ठी कर सभी को किया आदेशित तथा अपराधो की रोकथाम हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। उन्होंने सभी उपनिरीक्षको को सख्त आदेश देते हुए कहा कि कोई भी विवेचना पेंडिंग नजर ना आए, उसका निस्तारण तत्काल करे।

इसके बाद उनके द्वारा‌ बे्रक, मेस, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, सीसीटीवी फुटेज, शस्त्रों का रखरखाव एवम सीसीटीएनएस का भी निरीक्षण कर यहां तेनात महिला व पुलिस कर्मियों को भी दिए आवश्यक दिशा-निर्देश और यही नहीं एसपी सिटी व्योम बिंदल थाना परिसर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी संतुष्ट नजर आए। कम से कम अपने डेढ घंटे के आकस्मिक निरीक्षण के बाद उनके द्वारा कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर को यह भी आदेश दिए गए कि नशा तस्कर, वांछित/वारंटियों की भी तत्काल गिरफ्तारी हो एवम थाने में आये हर फरियादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का तत्काल जांच के बाद नियमानुसार निस्तारण हो।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button