हरिद्वार: कम विजिबिलिटी के कारण जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से नहीं उड़ सका सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर
हरिद्वार में पड़ा रुकना, मीरापुर जनसभा संबोधन प्रोग्राम हुआ स्थगित
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मीरापुर में चुनावी जनसभा में शामिल होने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण बाधित हो गया। कम विजिबिलिटी के चलते उनका हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका, जिससे उन्हें हरिद्वार में ही रुकना पड़ा।
सोमवार को अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करना था। गाजियाबाद में कोहरे की वजह से उनका हेलिकॉप्टर लैंड नहीं हो सका और लौटते समय अंधेरा होने के कारण उड़ान संभव नहीं हो पाई।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुछ समय इंतजार करने के बाद अखिलेश यादव हरिद्वार चले आए, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। मौसम संबंधी समस्याओं के कारण उनकी मीरापुर यात्रा स्थगित होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा है। हालांकि, सपा अध्यक्ष का संदेश है कि वह जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए फिर से मैदान में उतरेंगे।
[banner id="7349"]