उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान, 10 मकान मालिकों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों कबाडी,फड/ठेले,रेडी,सब्जी लगाने वाले,किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में प्रभारी चौकी रेल/बाजार के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर सीतापुर,जानकीपुरम कॉलोनी आवास विकास, मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ के आसपास आस पास के किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10 मकान मालिको के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल 1,00000/- का चालान कर चलानी रिपोर्ट मा०न्यायालय प्रेषित की जा रही है।

अभियान के दौरान व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 15 चालान कर 3750/-की धनराशि वसूली गई व 185 बाहरी व्यक्तियों का/कबाड़/कूड़ा बीनने/कबाड़ की दुकानो पर काम करने/किरायेदारों एवं घरलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
3- अ0उ0नि0प्रताप शर्मा
4- अ0उ0नि0 गंभीर तोमर
5- अ0उ0नि0पायल तोमर
6- हे0का0 हिमेश चंद्र
7- का0932 महावीर
8- का0808 हसलवीर रावत
9- का01190 आलोक नेगी
10- का01148 खजान चौहान
11- का0287 गोपाल तोमर
12- का0699 दिनेश कुमार




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button